दो वर्ष पूर्व हुए हादसे ने रजनीश को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था। चौवन वर्षीय रजनीश की रिटायरमेंट में अभी छः सात वर्ष शेष थे । एक दिन आफिस से वापस लौटते समय ट्रक से लगे धक्के ने कार के पिछले हिस्से को मसल दिया और साथ ही उसके जीवन के उत्साह और उमंग को भी।सीट में फंस जाने के कारण उसका कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह अचल हो चुका था। वह जिंदादिल रजनीश जो कभी पार्टियों की जान हुआ करता था आज उसकी पूरी दुनिया एक कुर्सी व बिस्तर तक सीमित रह गई थी। कुछ दिनों तक तो आने जाने वालों से घर में रौनक रही पर कुछ ही दिनों में यह सन्नाटा उसे काटने दौडने लगा। ईश्वर की लीला भी अजीब ही है इतना बड़ा शरीर है बरसों बरस चलता रहता है पर एक सुई भी धँस जाए तो सांस तक उसी में अटक जाती है, और यहाँ तो बात बिलकुल ही अलग थी रजनीश की तो पूरी दुनिया ही बदल चुकी थी ।
निशा इस समय सच्ची जीवन संगिनी का धर्म निभा रही थी ।उसकी वजह से उसका भी जीवन बंध गया था । जब एक असीम संतोष और धैर्य के साथ वह अपने पूरे कर्त्तव्यों निर्वाह करती तो वह और अपराधबोध से भर उठता ।मन में उपजती विषमताएँ निराशा को बसेरा प्रदान करती जा रही थीं
।
निशा इस समय सच्ची जीवन संगिनी का धर्म निभा रही थी ।उसकी वजह से उसका भी जीवन बंध गया था । जब एक असीम संतोष और धैर्य के साथ वह अपने पूरे कर्त्तव्यों निर्वाह करती तो वह और अपराधबोध से भर उठता ।मन में उपजती विषमताएँ निराशा को बसेरा प्रदान करती जा रही थीं
।